राम मंदिर शिलान्यास से गांव गांव में खुशी की लहर-राजेश रावत


_रवीश कुमार द्वारा_
सलेमपुर,देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर के युवा नेता राजेश रावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में 492 साल बाद भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिससे गांव गांव सहित पूरे देशवासियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।


राजेश रावत ने कहा कि लगभग पाँच सौ वर्षों से भगवान के मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया जा रहा था जो अब जाकर मोदी व योगी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है।भगवान राम केवल हिन्दुओ के ही नही बल्कि समूर्ण मानव जाति के आदर्श हैं जिनकी पूजा अर्चना विविध रूप में लोग करते हैं।राम भारत की संस्कृति में रचे बसे है जो लोगों की चेतना में समाहित हैं।उनके आदर्श भारतीय जनमानस को एकता के सूत्र में पिरोने में कारगर साबित हुआ है।भगवान श्रीराम निषादराज केवट व भीलनी शबरी को आत्मसात कर समाज को समरसता का जो संदेश दिया वह आज अनुकरणीय है।श्रीराम ने भालू बंदर कील भील बनबासी आदि सबको साथ लेकर लंकाधिपति रावण को युद्ध मे पराजित किया।आज श्रीराम के आदर्श प्रासंगिक है उनके आदर्शों को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं।