_नगर प्रशासन मस्त जनता त्रस्त_
*रवीश कुमार*
सलेमपुर,देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर में मानो समस्याओं की बाढ़ सी आ गयी हो हर तरफ लोगो मे समस्याओं को लेकर चर्चा हो रही है।बस स्टैंड से गांधी चौक होते हुए रेलवे स्टेशन व अस्पताल गेट तक जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रही है।सड़क के बीच मे जगह जगह बने गड्ढ़े राहगीरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है लेकिन नगर प्रशासन मस्त हो कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहा है।सालो से गड्ढ़े में तब्दील हो चुकी इस सड़क पर नगर पंचायत आखिर मौन क्यों है समझ मे नही आ रहा।पिछले साल दुर्गा पूजा के अवसर पर सड़क में बने गड्ढों को नगर पंचायत द्वारा टुकड़ी ईंट से तोड़कर भरा गया था लेकिन कुछ ही महीनों में ईंट के टुकड़े उखड़कर बाहर हो गए और मूँह बाये ये गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दी रहे हैं।यही हाल सोहनाग मोड़ से सलाहबाद ईचौना होते हुए सेंटजेवीएर्स स्कूल की ओर जाने वाली सड़क का है,और तो और महीनों से यह सड़क पानी मे डूबी है जिससे इस मार्ग से गुजरना टेढ़ी खीर बना हुआ है।चेरो रोड लिटिल फ्लावर स्कूल तक सड़क टूट कर बरसात के पानी के साथ साथ गंदे नाले के पानी मे डूबी पड़ी है लेकिन नगर प्रशासन बेखबर जनता की परेशानी से दूर कान में तेल डालकर सो रहा है।जगह जगह नगर में लगे कूड़े के ढेर अनेक संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है।सीजनल बुखार के साथ साथ जल जनित बीमारियों के चपेट में नगर वासी आते जा रहे हैं लेकिन नगर प्रशासन व जिला प्रशासन इसकी सुध लेने के बजाय मस्त हो जनता को त्रस्त करने पर आमादा हैं।
*सड़क में बने गड्ढ़े राहगीरों के लिए बने मुसीबत*