संचार क्रांति के नायक थे राजीव गांधी - डॉ धर्मेंद्र


कांग्रेसियों ने सादगी सेे मनाया राजीव गांधी की जयंती


*रवीश कुमार*


सलेमपुर, देवरिया ।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सादगी के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई।


सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक थे। पंचायती राज एक्ट लागू कर गाँवो के विकास का मार्ग प्रशस्त किया ।उन्होंने ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया ।वह सामाजिक समरसता के प्रतीक थे।


पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि उन्होंने नौजवानों को राजनीति के मुख्य धारा में जोड़ने के कार्य किया। देश को विकसित राष्ट्र के श्रेणी में लाने का कार्य किया।


जिला सचिव संजय गुप्त ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा श्रोत थे ।वह देश के सफलतम प्रधानमंत्री थे।


कार्यक्रम को परमानन्द प्रसाद, मोहित पांडेय, यूसुफ खान, चुन्नू श्रीवास्तव, राजेश रौनियार, अजय कुमार मिश्र, सौरभ पांडेय, शिवशंकर आदि ने सम्बोधित किया ।