आज भारत सरकार की प्रमुख योजना की बात की जाय तो देश मे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का है उसे पुरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी योजना को बिकसित कर रहे है l आज आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर इस योजना से हटकर कार्य कर रहा है जिस पर मीडिया ने प्रसाशन को आईना भी दिखा रही है लेकिन सलेमपुर के आधा दर्जन वार्ड आज गंदगी से भरी पड़ी है l सलेमपुर मे इचौना सेंट जेवियर्श रोड पर गंदी नाली का पानी सड़क पर लगा है जिसमे गंदा कुड़ा बह रहा है परंतु आवागमन लोग इस गंदगी मे करने के लिये मजबूर है l इस गंदे पानी से भयंकर रोग जैसे हैजा, चर्म रोग, मलेरिया , और कारोना फैलने का डर है वही टीचर कालोनी, पिपरा नाजीर , सलहाबाद , सुगही , हरैया वार्ड मे भी एसी समस्या का अम्बार हैl आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर भारत सरकार के स्वच्छता अभीयान को नजरअंदाज करते हुए योजना को मुह चिढ़ाता हुआ दिख रहा है l आज देश का चौथा स्तम्भ और शोसल मीडिया ने नगर पंचायत की कलई खोलने का कार्य किया है उसके बाद भी सार्थक निर्णय जनमानस के पक्ष मे प्रसाशनिक अधिकारी द्वारा नही किया जा सका है इस मुद्दे कही न कही भ्रष्ट व्यवस्था भी जिम्मेदार है
स्वच्छ भारत को मुह चिढ़ाता हुआ आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर