*टूटी सड़क देती है दुर्घटना को दावत* 


_रवीश पाण्डेय_


सलेमपुर, देवरिया। विधान सभा क्षेत्र मे नवलपुर से लार तक कई प्रयास और लंबे इंतेजार के बाद जब लेन के लिए पास हुआ तो क्षेत्रीय लोगो मे खुशी का ठिकाना नही रहा।  लेकिन सड़क बनने के बाद लोगो में यह खुशी बहुत दिन तक नही रही। लोगो की खुशियां चंद दिनों में ही सब खुशियां खत्म हो  गई। कारण यह कि छः माह पहले ही बने इस सड़क की एक पटरी पर लगभग चार दर्जन से भी अधिक गढ्ढे हो गए है। यू कहे कि सड़क की एक पटरी पूरी तरह से इस कदर टूट गई है कि पिच उखड़ने के बाद अब गिट्टिया भी छिटकने लगी है। और इस गड्ढे को भरने के लिए अब जगह जगह गड्ढे के पास ईट का टुकड़ा गिरा दिया गया है लेकिन उस पार रोलर नहीं चलाया गया है जो दुर्घटना को हमेशा दावत दे रही है अस्थानी लोगों के अनुसार लोलक तो आया है लेकिन वह बीच रास्ते मैं ही खराब हो गया था जिसके कारण दो-तीन दिन लगता है शहला गांव के समीप दुर्घटना हुआ बाद में उस रोलर को नवलपुर चौराहे के पास सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया है अब इससे लापरवाही को ठेकेदार की लापरवाही कहा जाए या प्रशासन की अभी ना जाने कितना दुर्घटना कराएगी यह सड़क जिसे लेकर उधर से उस रास्ते गुजरने वाले सभी  राहगीरों में आक्रोश है।