विधायक काली प्रसाद को मंत्री बनाने की जनता ने उठाई आवाज


सलेमपुर विधानसभा से पहली बार मंत्री बनने की जगी आस


रवीश कुमार पान्डेय


सलेमपुर, देवरिया। प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित 341 विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर आजादी के बाद आज तक कभी कोई मंत्री नही दे सका।वर्तमान भाजपा विधायक काली प्रसाद को उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री बनाए जाने की माँग जोर पकड़ ली है।यदि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे मंत्री मंडल में फेर बदल के दौरान विधायक काली प्रसाद को मंत्री मंडल में शामिल किया जाता है तो यह पहला अवसर होगा जब आजादी के बाद सलेमपुर को मंत्री बनने का गौरव प्राप्त होगा।


विधायक काली प्रसाद का राजनितिक सफर गाँव के प्रधान बनने से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख से होते हुए प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा सदस्य होने तक का है।सामाजिक समरसता कुशल नेतृत्व भाई चारा गरीबों मजलुमों लाचार बेबस असहाय लोगों की मदद करना उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना काली प्रसाद का ब्यक्तित्व है।लम्बे समय से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे हैं।


सलेमपुर के इस सीट पर जनसंघ के स्व०प०दुर्गा प्रसाद मिश्र के बाद 2017 मे काली प्रसाद ने भाजपा को जीत दिलाने मे सफल रहे मंत्री मंडल मे होने वाले फेर बदल के दौरान यदि पार्टी के शिर्ष नेतृत्व द्वारा विधायक काली प्रसाद को सामिल किया जाता है तो दलित व पिछड़ा समाज सहित सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता के लिए गौरव की बात होगी तथा पुर्वांचल के दलित समाज के लिए एक उपहार होगा और अपने को समाज में गौरवान्वित महसूस करेगा।


पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जनता द्वारा विधायक काली प्रसाद को मंत्री बनाए जाने के लिए माँग की जा रही है।आर एस एस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्र हास पान्डेय उर्फ पप्पू ने कहा कि काली प्रसाद को विधायक बनाए जाने से जहाँ एक तरफ क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा वही दुसरी तरफ दलित समाज अपने आप को गौरवान्वित महसुस करेगा।


मंत्री बनाए जाने की माँग को लेकर आवाज उठाने वालों में विनय पान्डेय, उमा कान्त मिश्र, शिवाकांत तिवारी, भोला बाबा, बचनदेव गोड., विनय प्रसाद, ब्यास गोड़, ग्राम प्रधान प्यारे लाल टून्नू,बृजकिशोर चौहान, हिरामन चौहान, राज कुमार गुप्ता, शशीकांत गुप्ता, पंकज मदे्शिया, राकेश वर्मा, संजय श्रीवास्तव, अंशुमान बर्नवाल प्रशान्त विश्वकर्मा सहित हजारों की संख्या मे विधायक काली प्रसाद को उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री बनाए जाने की माँग की है ।