*युवा कल्याण विभाग द्वारा वितरित किया गया खेल सामग्री*


_रवीश पाण्डेय_


सलेमपुर, देवरिया। युवा कल्याण विभाग देवरिया द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत नव युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण ब्लाक सभागार सलेमपुर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता  सांसद प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा ने कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवम खेल के माध्यम से निखारने के कार्य करती है।


क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजेश प्रसाद पासवान ने कहा कि विभाग का मूल उद्देश्य नियमित रूप से खेल में भाग लेकर युवा वर्ग अपने मस्तिष्क और स्वास्थ्य को सही रख सके।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल एवम मण्डल मंत्री पंकज पासवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


पड़री पांडेय, पुरैना,कोला,मजूरी खुर्द,मजूरी बुजुर्ग,विराजमार , पतलापुर, सोहनाग, धोबी, परसिया बंशी, सहला, दोघड़ा, जिरासो,परसिया भंडारी,घुसरी,दुबौली,जमुआ,जमुई आदि गांवों में खेल किट जिसमे बालीबाल,फुटबॉल, नेट,रस्सी,डिप्स वितरित किया गया।
उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल धर दुबे,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ,आफताब अहमद राज्य पिछड़ा आयोग सदस्य त्रिपुणायक विश्वकर्मा, अशोक पांडेय,धनञ्जय चतुर्वेदी, अनिल ठाकुर,अजय दुबे वत्स,प्रतीक मिश्र,गिरीश कुशवाहा,अशोक सिंह, रामनिवास, गोपाल प्रसाद,भीम प्रसाद, राधाकृष्ण, ओमप्रकाश ,मुसाफिर शर्मा और दुर्गेश गुप्ता मौजूद रहे।