भारत संचार निगम लिमिटेड ने शिक्षित बेरोजगार युवको के लिए नए व्यापार के अवसरों का खोला दरवाजा


माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत और स्वरोजगार योजना को साकार करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी अपने कदम बढ़ा दिया है और शिक्षित बेरोजगार युवको के लिए नए व्यापार के अवसरों का दरवाजा खोल दिया है।


भारत संचार निगम लिमिटेड, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 50 % के कमीशन पर FTTH कनेक्शन्स खोलने व रखरखाव करने की योजना में शिक्षित बेरोजगारो को भागीदारी देने की पेशकश कर रहा है।


ज्ञातव्य है की BSNL पूर्व में इसी तरह की योजना एसटीडी/PCO धारको के लिए संचालित करता था जिसमे अधिकतम 25% तक कमीशन PCO धारको को दिया जाता था। बीएसएनएल अब माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनो को साकार करने के लिए एक कदम आगे बढ़ कर यह कमीशन 50% तक करने का प्रावधान किया है। जिसमे बेरोजगारो को अधिक से अधिक आय हो सके। इस योजना के कुछ प्रमुख बिंदु निम्नवत है :-


१) बीएसएनएल के साथ हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने जिससे घरेलू उपकरणों को भी इंटरनेट से जोड़ा जा सके इसके लिए आकर्षक राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश की गई , जिसमे 50% तक कमीशन प्राप्त किया जा सकता है।


२) वर्त्तमान में गोरखपुर ssa में 07 फ्रेंचाइजी कार्य कर रहे है तथा इसमे से सात फ्रेंचाइजी लगभग रू 46.00 हजार प्रति माह कमीशन प्राप्त कर रहे है। जिस किसी शिक्षित बेरोजगार को इस योजना में हिस्सेदार बनना है महाप्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर फ्रेंचाइजी बन सकता है।


3) बीएसएनएल गोरखपुर बिल्डर्स, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (आरडब्ल्यूए), टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर, फ्रेंचाइजी, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, बीएसएनएल की फ्रेंचाइजी, किसी भी पंजीकृत कंपनी या सोसायटी, लोकल केबल ऑपरेटर, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, बीएसएनएल रिटेलर्स, डायरेक्ट सेलिंग एजेंट को अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है। एजेंट्स मौजूदा या आगामी आवासीय/वाणिज्यिक परिसरों में बीएसएनएल टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करने के लिए स्टार्ट-अप या स्थानीय उद्यमी और राजस्व साझाकरण के आधार पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बीएसएनएल भारत फाइबर-हाई स्पीड इंटरनेट दे सकते है।


४) सभी उपकरण गोरखपुर के शाही मार्केट में उपलब्ध है इसके लिए किसी दूर के शहर जाने की आश्यकता भी नहीं है। 


५) कोई भी शिक्षित बेरोजगार एक सादे कागज पर आवेदन दे सकते है इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र लगाना आवश्यक है।