अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर, थाना क्षेत्र रेउसा के गांव अमलोरा, विश्वा रोड पर आज दुखद एक्सीडेंट में दो बच्चे 1.शिवानी पुत्री मेडी लाल उम्र 2 वर्ष निवासी ग्राम जाफर पुर थाना रेउसा व 2. कुमारी ममता पुत्री मेडी लाल पता उपरोक्त उम्र 1 वर्ष की वाहन संख्या यूपी 40 एल 9021 बोलेरो जिसके मालिक व ड्राइवर जसप्रीत सिंह पुत्र हरजिंदर निवासी नारायण सिंह पुरवा ग्रामसभा कटहा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच द्वारा अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चला कर एक्सीडेंट करने के कारण दोनों बच्चों की पुलिया से नीचे गिरकर मृत्यु हो गई। एक बच्चे का गला धड़ से अलग हो गया तथा 1.राजेश्वरी पत्नी रामकिशन ग्राम अम्लोरा उम्र 50 वर्ष 2.पंकज पुत्र राजकुमार पुत्र रामकिशन उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम आमलोरा 3. माया देवी पत्नी मेडी लाल उम्र 45 वर्ष ग्राम जाफर पुर थाना रेउसा गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक व मालिक जसप्रीत सिंह पुत्र हरजिंदर निवासी नारायण सिंह पुरवा ग्रामसभा कटहा थाना कोतवाली देहात बहराइच को मैं वाहन के मौके पर ही पकड़ लिया गया है । मृतकों की पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर रिफर कर दिया गया है । उक्त सभी घायल व मृतक अमरोहा पुल के ऊपर सवारी के इंतजार में मायके जाने हेतु ग्राम पटनी थाना सकरन के लिए बैठे थे। शांति व्यवस्था कायम है।
बोलेरो पलटने से हुआ हादसा, एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत 3 घायल