देश व प्रदेश में मोदी-योगी सरकार ही प्रदेश के विकास में आगे काम करेगी : सत्येंद्र जी


भाजपा के नॉर्थ ईस्ट में संगठन में रहे श्री सत्येंद्र जी का आज दिन के प्रवास पर देवरिया रहे। उन्होंने यहाँ के प्रबुद्ध जनो, युवाओं व आध्यात्मिक जगत के लोगों से मुलाक़ात की और केंद्र व योगी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।


युवाओं ब किसानो के एक प्रतिनिधि मण्डल से मिलते हुए इन्होंने बोला कि मोदी सरकार ने शिक्षा नीति व कृषि नीति के ऐतिहासिक फ़ैसले से राष्ट्र निर्माण में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। केंद्र सरकार के द्वारा किए गए किसान भाइयों से इंकम दो गुना करने के वादे को पूरा करने के लिए नयी कृषि नीति लाया गया है। अब कांग्रेस को देश में कैन्सर बन गयी है वो इस बिल का भी विरोध कर रही है। देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्य के ख़िलाफ़ खड़ा होना उनके देश की प्रगति में बाधक है। देश की जनता ने इसी को समझते हुए उन्हें देश की राजनीति से उखाड़ फेंका है। अभी भी परिवारवाद में घिरी  कांग्रेस अभी भी देश की राजनीति में अपने पुत्र को आगे बढ़ाने के लिए देशहित की नीतियो का विरोध कर रही है। आने वाले समय में भी देश व प्रदेश में मोदी-योगी सरकार ही प्रदेश के विकास में आगे काम करेगी। विपक्ष के लाख विरोध के बाद भी देश की संस्कृति के प्रतीक हिंदू एकता के प्रतिबिम्ब श्री राम जन्मभूमि पर अद्वितीय मंदिर निर्माण एक बार पुनः भाजपा के समाज के प्रति कटबद्धता को दरसता है।