दिव्यांगजनों की सेवा उत्तम कार्य-काली प्रसाद


सशक्तिकरण विभाग द्वारा सलेमपुर ब्लाक सभागार में ट्राई  साइकिल दिव्यांगों में वितरित


11 दिव्यांग को बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी गयी


*रवीश पाण्डेय*


सलेमपुर, देवरिया। विधायक काली प्रसाद ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना उत्तम कार्य है।दिव्यांगों की आर्थिक स्थिति को सक्षम बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर विभाग ने पहल शुरू की है।
मोदी सरकार का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सुखी सम्पन्न एवम आर्थिक रूप से समर्थ बनाना है।


मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि मोदी जी ने पहले विकलांग कहे जाने वालों को दिव्यांग शब्द के माध्यम से सम्मानित कर उन्हें इस समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है इसलिए केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाए दिव्यांगजनों के सामाजिक एवम आर्थिक उत्थान हेतु चलाई जा रही है इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम यहां रखा गयी है।
ट्राई साईकल पाने वालों में आनंद कुमार,लाल मोहन गुप्ता,रामपुकार प्रसाद,दीपक कुमार,मृत्युंजय, रमेश साहनी,धनेश कुमार,टुनटुन गुप्ता,विनय शर्मा ,संजय प्रसाद और असलम अंसारी शामिल रहे।


उक्त अवसर पर रविशंकर मिश्र,संजय दुबे,अजय दुबे वत्स,अनूप उपाध्याय, पुनीत यादव,रमाकांत मिश्र,बचनदेव गोंड़,उमाकांत मिश्र,दीपक श्रीवास्तव, शमशुद्दीन अंसारी,गीता यादव,कृष्णकांत तिवारी,हितेंद्र तिवारी,हेमन्त कुमार,संतोष दुबे,रविराज चौहान,बीडीओ राजेश गुप्ता,एडीओ अनिलधर द्विवेदी, अच्छेलाल आदि उपस्थित रहे।