जिलाधिकारी ने जल जमाव का किया निरीक्षण




स्वयं नेतृत्व कर नालियों को करवाया साफ


देवरिया (सू0वि0) 24 सितम्बर।  अतिवृष्टि से नगर में हुए जल जमाव का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमित किशोर अपने दल बल के साथ निकले और ऐसे जगह जहां नालियों में जाम की स्थिति दिखी, उसे चिन्हित कर तत्काल अधिकारियों को जे0सी0बी0 आदि को मंगवा कर हटवाए जाने का निर्देश दिया। स्वयं भी नालियों की सफाई कार्य स्थलों पर पूरे समय मौजूद रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।


जिलाधिकारी श्री किशोर ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, ए0एस0डी0एम0 दिनेश मिश्र, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई एन0के0 जाडिया एवं अधिशासी अभियंता नहर, ई0ओ0 नगरपालिका सत्य प्रकाश सिंह के साथ इस सफाई कार्य का सिविल रोड के दोनों बगल नालियों के  जाम व जल जमाव की स्थिति को देखा और चिन्हित प्वाइंटों पर जे0सी0बी0 द्वारा नाली के कूड़े कचरे को निकलवाया। ओवर ब्रिज के नीचे जहां दोनों पटरियों की नालियां आकर मिलती है वहां भी जाम की स्थिति को देखा और नाली में पड़े कूड़े कचरे को निकलवाया।जिलाधिकारी के इस प्रयास से नालियों के पानी तीव्र गति से बाहर निकलना शुरू हुआ।शिवाकांत तिवारी( गुरुकुलवाणी )