सीतापुर से अजय सिंह के साथ सुशील शुक्ला की रिपोर्ट
मछरेहटा/सीतापुर। पत्रकार लोकतंत्र का सजग प्रहरी होता है शासन प्रशासन के क्रिया कलापो पर उसकी पैनी नजर होती है। अपनी कलम के माध्यम से वह न केवल सरकार की नीतियों और कार्यशैली को उजागर करने का काम करता है वरन् जन- समस्याओ से जुड़े तमाम मुद्दों को अखबार के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करता है । उसकी लेखनी अधिकारियो और कर्मचारियो को उनके कर्तव्य के प्रति सचेत करने का कार्य करती है । वैश्विक महामारी कोरोना काल पत्रकारो ने अपनी महती भूमिका का निर्वाह किया है - उक्त विचार व्यक्त करते हुए मछरेहटा थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा ने ड्रीम क्रियेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह मे व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने आशुतोष त्रिपाठी ( हिन्दुस्तान ) आदित्य बाजपेई (दैनिक जागरण ) डॉ रजनीश मिश्र ( राष्ट्रीय सहारा ) अश्वनी (पायनियर) मणिकान्त त्रिपाठी ( कैनविज टाइम्स ) योगेश शुक्ला (अमर उजाला) सुशील शुक्ला (लेटेस्ट क्राइम समाचार पत्र) आदर्श मिश्रा शेर बहादुर सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । संस्था की अध्यक्ष रजनी गौतम ने संस्था के क्रिया कलापो की जानकारी दी । सचिव पुनीत द्विवेदी अतिथियो का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । संस्था के ब्लाक अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनीश मिश्र ने किया ।