महंगाई, बेरोजगारी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन




समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के क्रम में समाजवादी पार्टी सलेमपुर  विधानसभा कार्यकर्ताओं के  नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुये एस डी एम सलेमपुर ज्ञापन  दिया ।


ज्ञापन में मांग की गई कि कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति एवं  कोरोना महामारी  को कंट्रोल करने के मामले में  सरकार द्वारा बरती गई लापरवाही  एवं किये गये घोटाले एवं अतिवृष्टि ,ओलावृष्टि एवं बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों की क्षतिपूर्ति का तत्काल प्रबंध हो। गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देय ब्याज का भुगतान शीघ्र किया जाए। बदले की भावना से सपाइयों पर दर्ज मुकदमे वापस किए जाएं, समाजवादी सरकार में किए गए कार्य को अपना ठप्पा लगाकर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।


प्रदर्शन में अपने सैकड़ो साथियों  के साथ  सपा नेता ओपी  यादव  रंजना भारती  सपा नेत्री , विजय लक्ष्मी गोंतम, सुरेश यादव पूर्व विधायक , स्वामीनाथ  यादव, राणा प्रताप गोंड सूरज यादव, रामप्रकाश यादव, मंजुर आलम, मेराज अबदुल्लाह , प्रदीप यादव,  सोनु पांडेय ,अंकीत श्रीवास्तव, सुभाष यादव ,मारूफ  अंसारी ,पंकज श्रीवास्ताव ,जैनुल भाई, नुरुद्धीन जी,  ईस्लाम खान, मिथिलेश  यादव  सम्मिलित हुये।