क्षेत्र के बिकास की बात की जाय तो योगी सरकार के बिकास का माखौल सलेमपुर नगर पंचायत व बिकास खण्ड सलेमपुर के वार्ड न o 4 सलाहाबाद से सेंट जेवियर्श स्कुल से चक नदावर होते हुए गुमटही मार्ग की सड़क व नाली की मांग लगभग दो वर्षो से आम जनता द्वारा किया जाता रहा है लेकीन इस मार्ग पर जन प्रतिनिधी द्वारा व प्रसासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l सबसे बड़ी बात यह है की शहर की सूअर इस वार्ड मे सड़क पर घुमती हुई नजर आती हैं जिससे इंसेफलाईटिस रोग, हैजा, मलेरिया, जैसे रोग उत्पन्न होने का डर बना हुआ है आज तक इधर कोई दवा का छिडकाव नही होता है यह जानकारी आशिष मिश्रा ब्रिजमोहन कुशवाहा और आभा तिवारी आदि ने दिया आशिष मिश्र ने कहा कि इस क्षेत्र पर नगर पंचायत सलेमपुर के अधिकारी हमेशा इसे बाहरी क्षेत्र बताकर विकाश मे बाधा बन रहे है जबकी यह मार्ग सलेमपुर के ईचोंना वार्ड ,सलाहाबाद, भठवाधर्मपुर , का जाने का प्रमुख मार्ग है भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी ने जब इस मार्ग के बिषय पर जानकारी लिया तो पता चला की योगी सरकार को बदनाम करने का प्रयास जिले का आला अधिकारी द्वारा किया जा रहा है जो निन्दनिय है उन्होने कहा की इसकी जानकारी क्षेत्र के विधायक को देकर निरकारण कराने का प्रयास करूँगा जिससे जनता को निजात मिल सके।
नगर पंचायत सलेमपुर के बिकास को देख जनता हुई मायुस