आज दिनांक १९-९-२०२०को पत्रकार एकता समन्वय समिति तहसील ईकाई सेलमपुर की बैठक सेलमपुर के स्थानीय सिंचाई डाक बंगले पर सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता पत्रकार एकता समन्वय समिति के सलेमपुर तहसील अध्यक्ष श्री रियासत अली ने की। संचालन कार्यवाहक श्री डाॅ शिवकुमार यादव ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विश्वामित्र मिश्र रहे।
रियासत अली ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ अगर दुर्व्यवहार होता है या उसका किसी द्वारा उत्पीड़न होता है तो यह पत्रकार एकता समन्वय समिति उसके साथ रहेगा। मुख्य अतिथि विश्वामित्र जी ने कहा कहा की पत्रकार साथी आप निष्पक्ष पत्रकारिता निडर होकर करते रहें निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को ही देश मे मान सम्मान मिला है। ऐसा करने से पत्रकार को देखकर गलत करने व सोचने वाले अपने आप को सुधार सकेंगे।,
कार्यक्रम के अंत में सलेमपुर प्रभारी श्री शिवाकान्त तिवारी व सलेमपुर अध्यक्ष श्री रियासत अली को सलेमपुर के बागडोर संभालने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी द्वारा सम्मान पत्र से नवाजा गया ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री विश्वामित्र मिश्र, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री लियाकत अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री तनवीर आलम लारी राष्ट्रीय सन्युक्त महा सचिव श्री डाॅ गोपेश जी, सलेमपुर प्रभारी शिवाकांत तिवारी, सलेमपुर तहसील अध्यक्ष रियासत अली, शाह आलम खान, मेराज अब्दुल्ला, मनोज सिंह चौहान, आशीष कुमार बरनवाल, ज्ञासुद्दीन लारी, मोहम्मद मनउवर अंसारी, मोहम्मद आजम लारी, अमित कुमार बरनवाल, इमरान अंसारी मानसिंह, सज्जाद अंसारी आदि रिपोर्टर मौजूद रहे।