सीएचसी कसमंडा का हुआ निरीक्षण व्यवस्थाएं अव्वल


अजय सिंह के साथ पवन कुमार सिंह


सीतापुर। राज्य स्तर की आयी कायाकल्प असिसमेंट 2019-2020हेतु सीएचसी कसमंडा का औचक निरीक्षण किया।जिसमें व्यवस्थाऐं जैसा की कहा जाता रहा है कि अधीक्षक अरविंद वाजपेयी की निगरानी में व्यावस्था पूर्व की अपेक्षा अव्वल है, महज यह कहने की बात तो ठीक था परन्तु इसका प्रमाण उनकी व उनकी टीम को पहले व्यवस्था व साफ-सफाई को लेकर कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। हमने इस दौरान चलते-चलते मुलाकात की तो बताया की सीएचसी में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध हैं, कविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, मरीजों की जांच की जा रही है, कोई भी दिक्कत के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं सीएचसी से जुड़ी समस्या का निदान होगा।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में मंडल प्रोग्राम मैनेजर द्वारा निरीक्षण किया। जिसमें जिसमें अरविंद कुमार पांडे डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर गोरखपुर, अपराजिता एनजीओ, डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर अयोध्या डी. वेद ,डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर राजाराम आदि ने सीएचसी की व्यवस्थाओं को देखकर सराहना की। टीम में जिले से जिला प्रोग्राम मैनेजर सुजीत वर्मा जिला कमेटी प्रोसेस मैनेजर डीसीपीएम रिजवान अहमद तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा के अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई बाल स्वास्थ्य टीम (ए) डॉ साकेत ठाकुर,बाल स्वास्थ्य टीम (बी) डॉ वसीम,नेत्र परीक्षक उमेश यादव सहित सीएचसी का समस्त स्टाफ व कर्मचारी गण मौजूद रहे।