सेंट जेवियर्स धरहरा के इन छात्रों का जेईई मेंस में चयन



बलिया। सेंट जेवियर्स ​स्कूल धरहरा के नौ बच्चों ने जेईई मेन्स 2020 में सफलता हासिल कर न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि विद्यालय प्रशासन को बड़ी खुशी है।


इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डा. अभिनव नाथ तिवारी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. तिवारी ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज बच्चें स्कूल का ही नहीं, जनपद का नाम रोशन किये है। प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम रहा कि जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि ये बच्चें इस वर्ष 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किये है। साथ ही आईआईटी मेन्स की परीक्षा भी दी।


इसमें उन्होंने सफलता हासिल की। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने बच्चों का उत्वावर्धन किया। कहा कि आप की मेहनत, लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम का ही नजीजा है कि आज हमारे विद्यालय के नौ बच्चें अच्छे अंकों के साथ स्कूल और शिक्षकों का मान बढ़ाया है।


सफलता हासिल करने वाले छ़ात्रों में अभिनव सिंह 95 प्रतिशत, निहाल ओझा 94 प्रतिशत, वैभव 94.6 प्रतिशत, श्रेयश जायसवाल 94 प्रतिशत, प्रियांशी राज 93 प्रतिशत, अश्वनी सिंह 90 प्रतिशत, कशिश सिंह 86 प्रतिशत, आकृति सिंह 85 प्रतिशत, साक्षी सिंह 85 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन एसबीएन तिवारी ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस मौके पर अमित मिश्रा, एचएन परासर, राजेश तिवारी, वीएस तिवारी, डीएन तिवारी, सुधीर शर्मा, रंजय सिंह आदि मौजूद रहे।