अधिकारियों के नही बल्कि भगवान भरोसे है यहां की व्यवस्था

सीएम सिटी में यातायात व्यवस्था का बुरा है हाल, सम्बंधित विभाग मौन


गोरखपुर । शहर की यातायात व्यवस्था अवैध स्टैंडों की भेंट चढ़ चुकी है।


चाहे बात धर्मशाला स्टैंड की हो नार्मल स्टैंड की, मेडिकल कालेज रोड, असुरन चौक, मोहद्दीपुर या फिर कचहरी चौक और उसके आस पास की, हर तरफ अराजकता है। शहर की यातायात व्यवस्था इन सबके बीच कहीं गुम होकर रह गई है और जिम्मेदार मौन हैं।


सबसे डरावनी स्थिति तो नौसढ़ से लेकर पैडलेगंज तक कि है, इस रोड पर चार पुलिस चौकियां और आधा दर्जन पिकेट होने के बावजूद बेतरतीब डग्गामारी और सड़क किनारे बेतुके ढंग से खड़े ट्रक और भारी वाहन और क्रेनों की भीड़ कब किसी आम शहरी की जान ले ले कोई ठीक नही।


सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसी व्यस्त रास्तों से शहर के हाकिमों का भी गुज़र होता है लेकिन किसी को कुछ दिखाई नही दे रहा है। 


जिले का सम्भागीय परिवहन कार्यालय और यातायात विभाग भी इस ओर से आंख मूंदे कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।
यूँ कहा जाए कि सीएम के शहर में अब व्यवस्था अधिकारियों के नही बल्कि भगवान भरोसे है।