अर्नब गोस्वामी के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज, गम्भीर आरोप

नोएडा के थाना फेस-2 में एक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सेक्टर-85 में स्थित एक चैंनल के अधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।


पुलिस को दी शिकायत में अधिकारी ने बताया कि मुंबई वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गिस्वामी ने उनके चैनल के चेयरमैन और एक डॉक्टर की फर्जी व्हाट्सएप चैट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इससे उनके चैनल और चेयरमैन की छवि धूमिल हुई है। साथ ही जिस मामले को लेकर चैट शेयर की गई, उसकी जांच सीबीआई कर रही है। इससे सीबीआई जांच भी प्रभावित होगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।