भाजपा सिवान के बिकास के लिये पुरी तरह से कटीबद्ध : ओमप्रकाश यादव




सिवान बिधानसभा का चुनावी बिगुल ने राजद को मुश्किल मे डाल दिया है क्योकी भाजपा प्रत्यासी ओमप्रकाश यादव के जनता के बीच लोकप्रियता से सभी दल के प्रत्यासी परेशान दिख रहे है क्योकी सिवान को गुंडाराज से निजात दिलाने का संकल्प ओमप्रकाश यादव ने लिया है ओमप्रकाश यादव से गुरुकुल वाणी समाचार के शिवाकांत तिवारी ने सिवान के बिकास के मुद्दे पर बात किया तो प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब मजदुर के हितो को ध्यान मे रखकर कार्य कर रही है बिहार की सड़क, प्रसाशन व्यवस्था, आज बहुत मजबूत है मेरा सपना है कि सिवान को स्वच्छ शहर बनाने और यहा भयमुक्त जनता के प्रति अपना जीवन समर्पित कर सेवा का कार्य करने का पुरा प्रयास करूँगा भाजपा सरकार मे बिहार प्रदेश का बिकास सम्भव हैl शुसासन, रोजगार,और राष्ट्र के लिये भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी ने सबसे ज्यादा बिकास किया है आज बिपक्ष पुरी तरह से हताश हो चुका जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी भाजपा के कार्यकर्ता पुरी तरह से सहयोग मे लगे है उनका योगदान सराहनिय है.