*कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस हो - डॉ धर्मेंद्र*

मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही


*रवीश पाण्डेय*


सलेमपुर ,देवरिया । देवरिया कांग्रेस कार्यालय पर हुए वाद विवाद के मामले में प्रशासन और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व  मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें ।निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाय ।उक्त  मांग कांग्रेस नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने  करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों से पार्टी के छवि को नुकसान पहुँचता है ।दल में हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान रहा है ।यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ।इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो  इसके लिए जो भी दोषी हो उसे बख्शा न जाय ।निर्दोष लोगों को फसाया ना जाय ।नही तो कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा।


पूर्व जिलामहासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि यह घटना पार्टी के छवि को धूमिल करने का प्रयास है ।कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा होने नहीं देंगे ।कांग्रेस द्वारा नियुक्त जांच कमेटी मामले को सुलझा लेगी ।इसी तरह की मांग मोहित पांडेय ,परमानंद प्रसाद आदि ने किया।