किसान गोष्टी के तहत आत्मनिर्भर किसान, आत्मनिर्भर भारत का आयोजन किया गया


भाजपा मझौलीराज-सहजौर मण्डल द्वारा गाहोडिला में किसान गोष्टी के तहत आत्मनिर्भर किसान, आत्मनिर्भर भारत का आयोजन किया गया।


गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए *सांसद रविन्द्र कुशवाहा* ने कहा कि किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए संसद में पारित कृषि संशोधन अधिनियम किसान हित में है। पूर्व की सभी निर्धारित व्यवस्था लागू रहेगी सिर्फ बिचौलियों पर लगाम लगाया गया है। इससे देश का किसान अपनी उपज का लाभकारी मूल्य पा सकेगा।


*विधायक काली प्रसाद* ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किसानों के हित में लिए गए फैसले का विपक्ष भ्रामक प्रचार कर रहा है ।अब किसान खुद अपनी फसल का मूल्य नियंत्रित कर सकेंगे।इससे मनमानी पर रोक लगेगी।कृषि विधेयक किसानों की हितैषी है।कृषि विधेयक कानून में किसानों को फसल बेचने में सहूलियत मिलेगी। वह कहीं पर भी अपना अनाज बेच सकेंगे।इस अधिनियम से किसानों की मार्केटिंग लागत बचेगी और जिन राज्यो में अच्छी कीमत मिल रही है वहां भी किसान फसल बेच सकते है। मोदी सरकार ने इसे किसानों की आय बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए लागू किया है।इस विधेयक से बिचौलिये परेशान है । क्योंकि उनकी दलाली खत्म हो जाएगी।कृषि विधेयक कानून बनने के बाद किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए कृषि मंडियों निर्भर नही रहना होगा।यह कानून किसानों को अपना उत्पाद पूरे देश मे किसी को भी बेचने की छूट देगे। इससे खरीदारों में प्रतियोगिता बढ़ेगी,और किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे।विपक्षी दल इसको लेकर भ्रम पैदा कर रहे है। किसानों को विरोधियों के बहकावे में नही आना है।


उक्त अवसर पर संजय दुबे,गौरी शंकर गुप्ता,दयाशंकर कुशवाहा,मकेश्वर बाबा,मिथलेश बाबा,रमेश कुशवाहा, त्रिभुवन सिंह,देवेन्द्र सिंह राजू,रमेश कुशवाहा,विष्णुकांत तिवारी,चंचल मिश्र,राजेश सिंह,राममिलन कुशवाहा,हेमन्त कुमार(भोला), कन्हैया चौहान,ब्रम्हा मिश्र,भूपेंद्र सिंह,शिवसागर पाण्डेय,दानवीर सिंह,आनन्द कुशवाहा,विन्देश कुशवाहा गाँव एवं बगल के गाँवों के किसान गण उपस्थित रहे