*कुआनो नदी पर गोरखपुर व संतकबीरनगर के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले पुल निर्माण हेतु किया गया*



*सर्वे और भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का* 
 


*भूमि पूजन के साथ कुवानो पर बनने लगा पुल : विधायक संत प्रसाद* 



खजनी, गोरखपुर। सिकरीगंज क्षेत्र के बनकटा घाट पर कुवानो नदी पर पुल निर्माण की शुरुआत हो गई। मंगलवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिधान सभा खजनी के विधायक संत प्नसाद ने पूजा अर्चना कर पुल निर्माण की शुरुआत की । विधायक संत प्रसाद ने बताया इस पुल की मांग जनता काफी दिनो से कर रही थी जो आज लोगो का अधूरा सपना पूरा हो गया ।इस पुल के बन जाने से खजनी तहसील और संतकबीरनगर के धनघटा के लोगो को आने जाने मे काफी सहूलियत होगी ।1553.33 लाख की लागत से बनने वाले पुल की लम्बाई 181.58 मीटर  तथा चौडाई 7.5 मीटर होगी दो-दो सौ दोनों साइड अप्रोचसाथ में 7  पावा का होगा पक्का पुल।बिधायक ने  जनता को बताया चुनाव के पहले उन्होंने लोगों की पीड़ा को भली प्रकार समझा था। उसी के चलते वह इस पुल का निर्माण अपने प्रयासों से करा रहे है । पुल निर्माण शुरू होते ही क्षेत्रवासी काफी खुश दिखे और बिधायक की सराहना भी की ।


भूमि पूजन के अवसर पर निगम के महाप्रबंधक सुनील कुमार, परियोजना निदेशक पीके पाण्डेय, बिधायक संत प्रसाद, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिह, सीएम सिंह, सोनू भट्ट, राजन शर्मा, मंडल महामंत्री अजय ओझा, जगदीश चौरसिया, रविंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य भाविक कमांडो अजीत सिंह, अंकुर सिंह, अमित सिंह, मृत्युंजय दुबे, कुलदीप ,जय हिंद अरबिन्द सिह, रमेश सिहं, महेश सिह, अमित शुक्ला,सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।