*मिश्रौली में बेबश लोगों का घर गिराया जाना निंदनीय-बांके बाबा*

_कोर्ट के आदेश पर गिराए गए घर_


_तहसील मुख्यालय पर लोग दे रहे धरना_


*रवीश पाण्डेय*


सलेमपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा रामधार के ग्राम मिश्रौली में कोर्ट के निर्देश में गिराए गए चौदह घरों पर भाजपा नेता अतुल मिश्र उर्फ बांके बाबा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जो भी हुआ है घोर निंदनीय है ऐसा नही होना चाहिए था।जबकि बचत की जमीन में ही बने कुछ लोगों के घरों को बचा दिया गया है जो प्रधान के खास बताये जा रहे है।


घर गिराए जाने वालों में सुभाष मिश्रा,राजेन्द्र मिश्रा,जय प्रकाश ठाकुर,शम्भू ठाकुर,श्रीपति यादव,दीना नाथ यादव,संजय यादव आदि लोगों का घर कोर्ट के निर्देश पर एस डी एम की उपस्थिति में बुल्डोजर लगाकर गिरा दिया गया।घर गिर जाने के बाद बेघर हुए लोग तहसील मुख्यालय सलेमपुर में आज धरना देकर गुहार लगा रहे हैं।सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी सोमवार को सुबह तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए।


कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन की मौजूदगी में आनन फानन में घर गिराए जाने से बेघर हुए लोग के समर्थन में ग्रामवासियों सहित आस पास के गांवो के लोग भी धरने में शामिल हो घटना की निंदा कर रहे हैं।