मोहन सेतु के निर्माण में हो रहे विलम्ब को देख विफरे हियुवा के जिलाध्यक्ष


मौके से अधिकारियों से किया वार्ता, पुल निर्माण में गुडवत्ता की कमी की जाँच कराई जाएगी।


बरहज, देवरिया। बरहज के सरयू नदी पर निर्माणाधीन मोहन सेतु के निर्माण में हो रहे विलंब व निर्माण कार्यों में मानक के विपरीत हो रहे कार्यो पर नाराजगी जताई व उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही।
आज शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मुन्ना राय पूरे लावलश्कर के साथ बरहज स्थित सरयू नदी पर निर्माणाधीन मोहन सेतु का हाल देखने पहुँचे, मौके पर मौजूद हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने निर्माण में हो रहे विलंब व मानक के विपरीत हो रहे कार्यो की ओर ध्यान आकर्षित कराया, जिसपर जिलाध्यक्ष मुन्ना राय ने मौके से ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्रता से निर्माण कराये जाने को निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत कार्यो की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी दोषियों के विरुद्ध शक्त कार्यवाही होगी, शीघ्र ही इस संदर्भ में मैं मुख्यमंत्री जी से मिलूंगा पुल निर्माण में धन की कमी आड़े नही आएगी।इस दौरान भाजपा नेता अमरेंद्र गुप्त,सभासद अनुपम तिवारी,हियुवा के जिला मंत्री जितेंद्र भारत, गिरेन्द्र मणि त्रिपाठी, मुकेश पटेल, बिट्टु मद्धेशिया, धनेश पासवान, रामकृपाल शुक्ला, सुनील चतुर्वेदी, राम मिलन सिंह,विकास वर्मा,चिंतामणि साहनी,बबलू सिंह,छोटे सिंह,घनश्याम मणि त्रिपाठी, कमलेश मणि त्रिपाठी, संदीप मणि, रमेश मौर्य आदि रहे।