राम जानकी मार्ग महुआपार के पास एक ट्रक के पलटने  और एक ट्रक के धसने से लगा लंबा जाम - और  जनता हुई परेशान


गोरखपुर  क्षेत्र के ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग बड़हलगंज से झुमिला के बीच का इस समय बुरा हाल है।इस साल हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह सड़क के टूट जाने से आए दिन ट्रको के पलटने व धंसने से लोगो को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है।
             बता दे कि राष्ट्रीय राज मार्ग एन एच 29 फोर लेन बन रहा है,हर जगह काम चलने के वजह से गाडिय़ों के आने जाने मे काफी दिक्कतें आ रही है इस वजह से समान लदे ट्रक अक्सर बड़हलगंज से झुमिला , गोला ,उरुवा होते हुए गोरखपुर जा रही है भारी बरसात होने की वजह से सड़के जगह जगह टूट गयीं है जिससे भरी गड़िया फंस कर जाम का करण बन जाती है। पिछली रात 12 बजे के करीब बालू से लदी ट्रक गढवा रामपुर गांव के पास टूटी सड़क मे धंस गई।पीछे से आ रही आलू लदी ट्रक यू पी 53 ET जो कि आगरा से गोला जा रही थी गढ्ढे मे फंस कर पलट गयी,जिससे गाड़ियो की लम्बी कतार लग गयी सुबह होने पर जेसीबी की मदद से आगे बालू लदी ट्रक खाली कराके उसे निकाला गया तब जाकर आवा गमन चालू हो सका।तब तक सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही !