सलेमपुर ग्रामसभा मिश्रौली में प्रशासन का खुला ताण्डव


देवरिया, विधानसभा क्षेत्र 341 सलेमपुर अंतर्गत मिश्रौली ग्रामसभा में जबरन दर्जनों घर व रिहायशी मकानों को सैकड़ों फ़ोर्स के साथ शासन प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया । तमाम सभी जातियों के 18 परिवार बेघर हुआ प्रशासन की गुंडई से.... शासन- प्रशासन द्वारा यह करतूत दुःखद, चिंताजनक व शर्मनाक है हम समाजवादी कड़ी निंदा करते हैं...


सूचना मिलते ही तत्काल पहुँची सपा नेत्री विजय लक्ष्मी गौतम ( पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा 341 सलेमपुर) साथ मे श्री राम प्रकाश यादव मुन्ना जी, श्री लल्लन सिंह जी, श्री अवधेश यादव जी, श्री मनोज लारी जी व सभी सम्मानित साथीगण व समर्थकगण मौजूद रहे।


श्री सुभाष मिश्रा जी, श्री नागेन्द्र मिश्रा जी, श्री हीरा मिश्रा जी, श्री विद्या प्रकाश मिश्रा जी, श्री अनिल हज़म जी, श्री शम्भू हजाम जी, श्री रितिक हजाम जी, श्री रमाकांत प्रजापति जी, श्री रामप्रवेश प्रजापति जी, श्री त्रिपति यादव जी, श्री संजय यादव जी, श्री दीनानाथ यादव जी, श्री शोभनाथ यादव जी, आदि व सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं घर से बेघर हो गए जिनके पास रात बिताने के लिए छत नही रही, खुले मैदान में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, 7 दिन पूर्व बच्चे को जन्म दी माँ भी घर से बेघर, कैसे कटेगा जीवन इन सभी लोगो को!! शासन प्रशासन जवाब दे