शिवम ने नीट में 1769वीं  रैंक लाकर जिला देवरिया का नाम किया रोशन 

सलेमपुर (देवरिया)। पीएमपीए के सदस्य डा. सनातन कुमार सिंह संचालक लोकप्रिय पैथालाजी पिपरा चौराहा लार जनपद देवरिया एवं माता मीना सिंह निवासी सुगही वार्ड टीचर्स कालोनी सलेमपुर जनपद देवरिया का मेधावी पुत्र शिवम कुमार सिंह ने नेशनल इलिजिबिलटी कम इनटरेन्स टेस्ट (नीट) 2020 में 665/720 अंक तथा वोभर आल रैंक 1769 केटेगरी यूआर रैंक 1063 प्राप्त कर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जनपद देवरिया का नाम रोशन किया है। शिवम ने प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा नगर के लिटिल फ्लावर स्कूल से प्राप्त की है। जबकि कोटा से फाउंडेशन कोर्स के साथ तैयारी कर प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर सभी स्वजनों के दिल में अपना स्थान बना लिया है।


शिवम की सफलता पर नगर के चिकित्सक एवं एसोसिएशन के महामंत्री डा वी वी तिवारी, डा वीके मल्ल, डा उमेश पाण्डेय, डा के के तिवारी, डा आशीष तिवारी, डा पीके श्रीवास्तव, डा जेडी शुक्ला, लार के डा अरविन्द सिंह, डा प्रफुल्ल कुमार उपाध्याय, डा रामप्रवेश कुशवाहा सहित अनेक परिजनों और मित्रों ने बधाई  देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।