बिहार बिधानसभा चुनाव मे सिवान सीट पर भाजपा प्रत्यासी के रुप में ओमप्रकाश यादव को टिकट देकर जीत के लिये नया कदम रख दिया है बिहार में सिवान से 2009 के लोकसभा चुनाव मे निर्दल चुनाव जीतकर ओमप्रकाश यादव ने सिवान मे इतिहास रच दिया था क्योकी इस सीट पर बाहुबली सांसद शहाबुद्दिन सांसद हुआ करते थे l
भाजपा ने इस नेता को अपने संगठन से जोड़कर पूँह भाजपा से लोकसभा 2014 मे प्रत्यासी बना कर जनता के बीच भेज दिया और श्री यादव अपने जनता के आशिर्वाद से चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद सिवान बने l सिवान की जनता ने हमेशा ओमप्रकाश पर भरोसा जताया क्योकी भय मुक्त सरकार के पक्ष मे सिवान की जनता रही है l
2019 मे भाजपा ने सिवान सीट पर प्रत्यासी न लड़ाकर यह सीट जद यू को दे दिया l और ओमप्रकाश यादव भाजपा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार बन गये भाजपा ने पूँह ओमप्रकाश यादव को बिधानसभा 2020 मे प्रत्यासी बना कर जीत की राह के लिये चुनाव मैदान मे उतार दिया है l भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित होकर चुनाव मे लग गये है ओमप्रकाश यादव को जब टिकट मिला तो सबसे पहले माँ थावे के दरबार मे पहुच कर पुजा अर्चना कर जीत का आशिर्वाद मांग लिया
उनके साथ भाजपा के जिलाअध्यक्ष संजय पांडेय महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ,राहुल तिवारी, अनुराधा गुप्ता, हरेन्द्र कुशवाहा प्रदीप भुज बबलू शाह गनेश कसेरा ने अपनी टीम के साथ भाजपा की जीत के लिये पुरी ताकत के साथ लग गये है l