भाटपार। खामपार थाना क्षेत्र के भाटपार रानी भिनगारी मार्ग पर नशे में धुत ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी ऑटो रिक्शा मुख्य मार्ग पर पलट दिया संयोग ठीक था कि ऑटो रिक्शा में चालक के सिवा दूसरा कोई पैसेंजर मौजूद नहीं था नहीं तो कोई एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी अगर चोट लगी भी तो ऑटो रिक्शा चालक मेहंदी 32 वर्ष खामपार यादव टोला को ही लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सहायता से भाटपार रानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर अभी भी उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है
टेंपो पलटने से चालक घायल