विधुत विभाग की लापरवाही से गरीब परेशान


लार चनुकी मोड़ निवासी मुकेश कुमार गौड़ नगर के एक्सारा में अपनी जीविका के लिए ग्रील बनाने का दुकान खोले हैं अपने दुकान के अनुसार कनेक्शन कराने के लिए विद्युत विभाग लार के जे ई राम आशीष को अपने दुकान पर बुलाकर दुकान को दिखाया और 4 केवी का कनेक्शन करने की बात कही तत्पश्चात को कनेक्शन करने के लिए ₹7000 भी दिए किंतु जे ई राम आशीष ने चार की जगह 1 केवी का कनेक्शन कर दिया और पीड़ित को कोई कागज भी नहीं दिये पीड़ित लगातार कागज के लिए विद्युत विभाग लार दौड़ता रहा किंतु कागज नही मिला । कुछ दिन बाद जेई के साथ बिजलेंस विभाग के कर्मचारि जाँच करने के लिए आए और मुकेश के दुकान पर लगभग ₹600000 का दण्ड लगा कर चले गये। जिसके बाद पीडित जे ई से मिल कर अपनी बात रखी।


पीड़ित के सारे दण्ड को समाप्त करने के लिए जे ई ने ₹ 2 लाख रूपये के रिश्वत की माँग की मुकेश ने कहा कि अगर समय रहते हमको कागज दे दिये होते तो इतने बड़ी रकम का जुर्माना नहीं लगता मेरे पास तो खाने के लाले पड़े हुए हैं इतनी बड़ी रकम कहां से चुकाऊंगा सरकार इसमें हमारी मदद नहीं करती है तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ लार विधुत उप केंद्र पर आत्मदाह करूँगा जिसकी सारी जिम्मेदारी लार जे ई राम आशीष की होगी।