देवरिया सदर विधानसभा के उप निर्वाचन के तहत आज मतदान कार्य शान्तिपूर्ण सम्पन्न

देवरिया (सू0वि0) 03 नवंबर। 337-देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन का मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर एवं डीआईजी राजेश मोदक भी जनपद में पहुॅच कर मतदान कार्यो का जायजा लिया। जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन पूरे दिन क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तैनात मतदान कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो सहित जुडे अन्य अधिकारियों को निर्देश देते रहे। सभी बूथो पर कोविड-19 के प्राविधानों का पालन कराये जाने के निर्देश देते रहे। इस दौरान सभी बूथो पर कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गयी थी। सभी मतदाताओ को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइज, मास्क व ग्लब्स भी तैनात कार्मिको द्वारा उपलब्ध कराया गया।


        मण्डलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर, डी आई जी राजेश मोदक के साथ मतदान कार्यो का जायजा लेने हेतु विधानसभा क्षेत्र में पहुॅचे। इस दौरान उन्होने चन्द्र शेखर इंटर कालेज गौरी बाजार एवं देवगांव में स्थापित बूथ के मतदान कार्यो का निरीक्षण किये। उन्होने कोविड हेल्प डेस्क पर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करायी तथा उपलब्ध कराये जा रहे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सामग्रियों यथा-मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर का भी निरीक्षण किया। उन्होने इस डेस्क पर तैनात कर्मी को सभी की स्क्रीनिंग व मास्क आदि की उपलब्धता कराये जाने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के साथ ही मतदान कार्य को पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता से सम्पन्न करायें। इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिये।


       डी आई जी राजेश मोदक ने कहा कि उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों से संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता है। हर हाल में निष्पक्ष, निर्विघ्न, भयमुक्त व शान्तिपूर्ण मतदान होना चाहिये।


        जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री किशोर ने टाउनहाल परिसर के विद्यालय में बने बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात् मतदान किया। साथ ही उन्होने इस मतदन केन्द्र सहित जिला पंचायत परिसर में स्थापित बूथ, एस एस बी एल इंटर कालेज, सिरजम, देवगांव, काला वन, पथरहट, रामनाथ देवरिया सहित स्थापित अनेकों बूथों के मतदान कार्यो का जायजा पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ लिये तथा उन्होने पीठासीन अधिकारियों सहित सभी जुडे अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिये। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। कहा कि जिस जगह जो भी कठिनायी आये उसका समाधान कराये और किसी भी दशा में निर्वाचन आयोग के आदेशों का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित करायें।


          पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने पुलिस अधिकारियों एवं तैनात पुलिस बल को दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ किये जाने व हर हाल में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।


         निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन भी पूरे दिन भ्रमणशील रहे व बूथों पर पहुॅचकर मतदान कार्यो का जायजा लेते रहे। जब जिलाधिकारी देवगांव बूथ पर पहूॅचे तो उस समय सामान्य प्रेक्षक श्री कपाडिया भी देवगांव बूथ एवं एस एस बी एल इंटर कालेज के बूथ का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन करने पहुॅचेे। प्रेक्षक द्वय मतदान कार्य को आयोग के निर्देशों के अनुरुप फ्री एण्ड फेयर सम्पन्न कराये जाने के निर्देश अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को दिये।      


       


         जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महाराजा अग्रसेन कालेज आॅफ कामर्स में स्थापित स्ट्रन्ग रुम एवं इवीएम जमा करने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किये। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। इवीएम जमा करने हेतु 25 काउन्टर बनाये गये थे। प्रत्येक काउन्टरों पर तैनात कार्मिको ंको अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने का निर्देश दिया गया तथा कोई भी चूक न हो, इसके लिये विशेष हिदायत दी गयी।


        मतदान पश्चात् पोल्ड इवीएम स्थापित इस मतगणना केन्द्र/स्ट्रान्ग रुम में पीठासीन अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता निगहवानी में देर सायं तक जमा करने की कार्यवाही सम्पन्न की गयी। ज्ञातव्य हो कि मतगणना आगामी 10 नवंबर को इस विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी।