आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू - डॉ धर्मेंद्र


_रवीश पाण्डेय_


सलेमपुर ,देवरिया । भारत रत्न देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया ।सवर्प्रथम नगर के नेहरू पार्क जाकर कांग्रेस जनों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।उसके बाद कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया ।


सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि वह आधुनिक भारत के निर्माता थे । आजादी की लड़ाई में पंडित नेहरू ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया । जिस देश में सुई का निर्माण नहीं होता था ।उन्होंने कई बडे कल कारखानो ,बाँध का निर्माण करवाया । 


जिला महासचिव दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि पंडित नेहरू के सिद्धांतों पर चलकर देश आज आगे बढ़ा है ।उनका पूरा जीवन देश की जनता के लिए कुर्बान था । युवा नेता अभिनीत उपाध्याय ने कहा कि वह युवाओं के आदर्श थे ।आज उनके परिश्रम के बल पर आजादी मिली है । कार्यक्रम को प्रेमलाल भारती ,शिवशंकर गौतम ,चुन्नू श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता ,अमित उपाध्याय ,पीयूष पांडेय, नीलेश कुमार ,आदित्य प्रताप यादव ,हिमांशु यादव ,शेषनाथ साहनी ,अजय पांडेय ,राजेश साहनी आदि ने संबोधित किया ।