भारत में कारोना कहर का कम होना ये दैवीय कृपा है : शिवाकांत तिवारी


भारतीय जनता पार्टी के नेता और पत्रकार एकता समन्वय समिती के प्रभारी शिवाकांत तिवारी ने बताया कहा कि आज विश्व मे जिस प्रकार बिमारी और आपदा बढती जा रही है वही भारत अपनी संस्कृती और धर्मं को अपना कर आपदा से बचने के लिये नया मुकाम तैयार कर लिया है वही भारत जैसे देश मे धर्मं और अास्था कारोना आपदा से मुक्त करने का अचुक मंत्र दे दिया है भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपक, लाइट ,उजाला , करने का जन मानस को संकेत दिया उस पर भारत देश मे एकता दिखी रात्री मे उजाला एक तरह का विशेष टोटका है जो हिन्द धर्म मे किया जाता है। वही शंखनाद और ध्वनी का स्वर शायंकालीन सूर्यास्त पर करने से आपदा रोकने का संकेत है जो पूर्व में भी देखा जाता रहा है आज भारत करोना को रोकने के लिये दैवीय सहायता का सहयोग लेकर विश्व मे अपने ताकत का एहसास करा दिया है और भारत की धार्मिक अास्था को देख विश्व के बड़े देश भारत से अपने मधुर सम्बंध बनाने के लिये अग्रसर हो रहे जो देश के लिये गौरव का विषय है हमे देश के प्रति लगाव और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिये जिसने भारत को एक नयी पहचान दे दिया है भारत आज विश्व स्वास्थ्य संगठन का प्रतिनिधित्व मे अहम भुमिका दे रहा है और देश के स्वास्थ्य मंत्री डाo हर्षवर्धन की ईमानदारी और उनके कार्यो को मोदी जी ने सराहना किया है और भारत को नयी दिशा देकर बिकसित बनाने मे लग गये है मोदी जी के लोकप्रियता से बिपक्ष और भारत के बिपरित देश मे चिंता का बिषय बना दिया है l भारत पर दैवीय कृपा हमेशा बनी रहेगी क्योकी भारत संतो और ऋषि मुनियो का देश है इसे आज भी विश्व सोने की चिडिया मानता है हमे भारतीय होने का पुरा गर्व है.