दीपावली पर अभद्र व्यवहार न करें सबका करे सम्मान - संजीव दूबे  

 


मानवस्थली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव दूबे ने कहा की दिपावली का त्योहार सम्मान का होता है। हमे आदरपूर्वक प्रेम के साथ लोगो से मिलना चाहिये इस दिन लक्ष्मी कुबेर और गणेश की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्मं का यह एक पवित्र त्योहार है 'गलत कार्यो से दुर रहे,


कई लोगों का मानना है, दिपावली के अवसर पर जुआ खेलने से घर में धन की बाढ़ आ जाती है। इस कारणवश अनेक लोग इस अवसर पर जुआ खेलते हैं। यह उचित व्यवहार नहीं है।


अत्यधिक पटाखो का जलाया जाना


पटाखों के आवाज से अनेक बेजुबान जानवर बहुत अधिक डरते हैं। इसके अलांवा बड़े-बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज़ भी इन ध्वनि से परेशानियों का सामना करते हैं। इसके साथ ही दिवाली के दूसरे दिन प्रदुषण में वृद्धि हो जाती है


दिवाली खुशीयों का त्योहार है। इससे जुड़ी प्रत्येक चीज हमें खुशी देती है। हम सभी को समाज के ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते यह कर्तव्य बनता है की हमारे मस्ती और आनंद के वजह से किसी को भी किसी प्रकार का कष्ट न होने पाए।