देवरिया (सू0वि0) 03 नवंबर । आज सम्पन्न हुए देवरिया विधानसभा उप चुनाव में कन्ट्रोल रुम से मिली जानकारी अनुसार लगभग 51.05 प्रतिशत मत पडे। ज्ञातव्य हो कि इस विधानसभा क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हुआ, जो सुरक्षा के पुख्ता इन्तजामो के साथ महाराजा अग्रसेन कालेज आॅफ कामर्स देवरिया में बने स्ट्रान्ग रुम में जमा करने की कार्यवाही देर रात्रि तक पीठासीन अधिकारियों द्वारा की गयी।
कन्ट्रोल रुम द्वारा मतदान के दो-दो घंटों पर दी गयी जानकारी अनुसार पूर्वान्ह् 9 बजे मतदान का 6.9 प्रतिशत, 11 बजे मतदान का 18.1 प्रतिशत, अपरान्ह् 1 बजे मतदान का 31.85 प्रतिशत, 3 बजे मतदान का 41.06 प्रतिशत, 5 बजे मतदान का 48.48 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति पश्चात् कुल लगभग 51.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये।