सरकार विरोधी नारों के साथ तहसील सलेमपुर में धरना प्रदर्शन





सलेमपुर, देवरिया: आज दिनांक 5 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन राज्य व्यापी आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सतीश कुमार वह जिला मंत्री का रामनिवास यादव के नेतृत्व में तमाम गांव से पुरुष व महिलाएं गांधी चौक सलेमपुर में एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारों के साथ तहसील सलेमपुर में धरना प्रदर्शन कर 12 सूत्री मांगपत्र सलेमपुर तहसीलदार को सौंपा इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड सतीश कुमार ने कहा की प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है अपराधी पूरी तरह से बेलगाम है 6 साल की बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है सलेमपुर तहसील के अंदर जानवरों की चोरी बढ़ गई है प्रदेश के अंदर महिलाओं दलितों अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले तेज हो गए हैं इन परिस्थितियों में कमजोर लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं वह पूरे प्रदेश में एक भय का माहौल बना हुआ है मनरेगा मजदूरों की समय से ना तो काम मिल रहा है और ना ही उनके काम का समय से मजदूरी भुगतान नहीं हो रही है बारिश के कारण सभी संपर्क मार्ग की सड़के जर्जर हो चुकी है इन सब पर प्रशासन और जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें ।कॉमरेड रामनिवास यादव ने कहा कि आज भी गांव के अंदर गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन यह सरकार मुहैया कराने में पूरी तरह फेल है इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है आने वाले 18 नवंबर 2020 को इन तमाम मुद्दों पर बड़ी पंचायत की जाएगी । 


 मुख्य मांगे --


1- महंगाई पर रोक लगाया जाए केरल सरकार के मॉडल पर दाल सब्जी का रेट निर्धारित किया जाए कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए ।


 2 - ग्रामीण मजदूरों खेत मजदूरों को मनरेगा में साल में 200 दिन काम ₹600 मजदूरी की दर घोषित किया जाए । 


3 - आयकर के दायरे से बाहर सभी परिवारों को 7500 मासी आर्थिक सहायता दिया जाए वृद्धा विधवा विकलांग असहाय लोगों को 3000 मासिक पेंशन दिया जाए।


4 - सभी को मुफ्त राशन आवास शिक्षा इलाज एवं मुफ्त में बिजली दिया जाए सभी परिवारों को 2 एकड़ जमीन दिया जाए ।


5- उत्तर प्रदेश में नए राशन कार्ड बनवाने एवं नए नाम जोड़ने के लिए आदेश जारी किया जाए ।


6 - लॉकडाउन प्रभावित प्रवासी मजदूरों को घोषित तत्काल सहायता दिया जाए।


7- किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाकर वितरण कराया जाए ।


8 -लार रोड सलेमपुर रेलवे स्टेशन के अगल-बगल बसे परिवारों को आने-जाने का रास्ता एवं दुकानदारों के सामने बाउंड्री वाल पर रोक लगाया जाए ।


9 -सलेमपुर तहसील में हल्दी रोग से प्रभावित किसानों का सर्वे कराकर तत्काल नुकसान फसलों की मुआवजा दिया जाए ।


10 - किसानों को खाद बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जाए सलेमपुर से बलिया मार्ग पर लक्ष्मण चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया


 जाए । 


11 - गांधी चौक से अस्पताल सोहनाग रोड से सेंट जेवियर्स स्कूल, धनौली से सोहनाग तक सलेमपुर से बलिया मार्ग पर नवलपुर से लक्ष्मण चौराहा ,मझौली से भाटपार रानी, जमुआ से मगहरा तक। कुंडली लक्ष्मण चौराहा तक सड़क का तत्काल लेपन कार्य शुरू कराया जाए ।


12 - प्रदेश में निजीकरण, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगाया जाए कानून व्यवस्था ठीक किया जाए ।


इस कार्यक्रम में निम्नलिखित साथियों ने हिस्सादारी की कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा ,कामरेड प्रेमचंद यादव ,संजय गौड़ सुशील यादव ,मुकेश गोंड, अविनाश मौर्या, नितेश दुबे, रियाज अहमद, सुमंत गुप्ता, रामचंद्र खरवार, श्रीराम कुशवाहा, श्रीराम यादव , राम छठू चौहान ,गंगा देवी, दुर्गावती ,इरावती ,विमला देवी, मंजू देवी ,सूरज गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता संतोष राजभर ,शिव शंकर यादव, शिव लाल ,तारा देवी लालचंद, लाल बचन प्रसाद आदि साथी शामिल है।