*टी एस सी टी एसोसिएशन की टीम ने की भौतिक सत्यापन*



*रवीश पाण्डेय*

सलेमपुर, देवरिया। आज TSCT एसोसिएशन देवरिया की पूरी टीम प्राथमिक विद्यालय मझौली राज वार्ड नंबर 10 के सहायक अध्यापक स्वर्गीय  इसराफिल आलम के घर मझौली राज पहुंच कर उनका भौतिक सत्यापन  किया। श्रीमान प्रतिभा के अत्यंत धनी व्यक्तित्व रहे। गरीब बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ाने का कार्य भी स्वर्गीय इशराफिल  आलम द्वारा किया जाता था।TSCT एसोसिएशन देवरिया के संयोजक अन्नू सिंह ने उनके पिता जी मनीर आलम से नॉमिनी का अद्यतन बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड प्राप्त किए। 

TSCT एसोसिएशन देवरिया के सह-संयोजक राजीव कुमार प्रजापति, भागलपुर के संयोजक विजय कुमार पति त्रिपाठी, सलेमपुर के संयोजक उग्रसेन सिंह, सलेमपुर TSCT के ब्लॉक प्रवक्ता दुर्गावती गुप्ता, प्रवक्ता धनंजय कुमार जायसवाल, सह -संयोजक चंदन कुमार मिश्र, लोकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। TSCT एसोसिएशन देवरिया द्वारा समस्त साक्ष्य सत्य पाए गए। टीएससिटी द्वारा विकास क्षेत्र सलेमपुर के स्वर्गीय सुधीर कुमार मिश्र को 22 लाख रुपए मिल चुके हैं। स्वर्गीय शिव मूरत यादव को 20 लाख की सहयोग राशि उनके नामनी के खाते में स्थानांतरित हो चुका है।इस एसोसिएशन के साथ कोई भी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक जुड़ सकता है। प्रत्येक विकास क्षेत्र में एसोसिएशन के संयोजक एवं स्व संयोजक बनाए गए हैं ।आप उनसे संपर्क कर इस से जुड़ सकते हैं। 100 रुपए की धनराशि हमारे किसी अभिन्न साथी के ना रहने पर ऑनलाइन माध्यम से सहयोग करना है।