लगातार दो दिन से हो रहे बारिश से नगर की सड़कें घुटने भर पानी मे लबालब डूबी






_नगर के अनेक मुहल्लो में भरा बरसाती पानी_

*रवीश पाण्डेय*

सलेमपुर,देवरिया। दो दिनों से मौसम ने करवट जैसे ही बदला और झमाझम बारिश थमने को नाम नही ले रहा।एक तरफ बारिश ने जहाँ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल भी खोलकर रख दी।शनिवार व रविवार को लगातार हो रही बारिश से सलेमपुर नगर पंचायत के अनेक मुहल्ले लबालब पानी मे डूब गए,सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया जिससे लोगों को आने जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत द्वारा समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने से बरसाती पानी के साथ साथ नालों के गंदे पानी सड़को पर भर गया है।और तो और यहाँ के जनप्रतिनिधियों के घरों को जाने वाले मार्ग भी बरसात के पानी मे लबालब डूबे पड़े हैं।नगर पंचायत सलेमपुर के जनप्रतिनिधि लोहिया नगर वार्ड के सभासद अशोक सिंह, पूर्व एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी रणधीर गुप्ता और सलेमपुर भाजपा  सांसद रबिन्द्र कुशवाहा, उनके अनुज तथा भाटपार रानी के पूर्व एवं भावी विधायक प्रत्याशी जयनाथ कुशवाहा उर्फ गुड्डन और पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह के निवास को जाने वाली मुख्य चेरो रोड और उसके गलियों के विकास कार्यों की पोल आज की वारिस ने खोलकर रख दिया है। इन सड़कों और गलियों में चलना भारी दुरूह भरा कार्य है। इनके साथ ही आम जनमानस ब्यथित और परेशान हैं। इसके बावजूद इन जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है। जबकि ये सभी सत्तासीन डबल ट्रिपल और पंचम इंजन भाजपा सरकार के रहनुमा हैं। इन्हीं के विकास कार्यों के बदौलत भाजपा 2022 का चुनाव राज्यों में और 2024 का चुनाव केन्द्र में पूर्ण बहुमत से जीतने की आस लगाए हुए है।