_मिशन प्रेरणा को सफल बनाना है उद्देश्य_
*रवीश पाण्डेय*
सलेमपुर,देवरिया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स संघ की बैठक हुई जिसमें सभी ब्लॉक के ARP सम्मलित हुए।
कार्य क्रम की अध्यक्षता बिपिन दूबे ने किया एवम संचालन संगठन के सहसंयोजक सतेंद्र पाण्डेय ने किया। इसमें कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन किया गया। सभी ने एक स्वर में मिशन प्रेरणा को सफल बनाने पर जोर दिया। एक एक करके सभी ने अपनी बातो को रखा। इस समय e मेंटरिंग का कार्य चल रहा है। प्रति माह अपने लक्ष्य के अनुसार सभी अपना कार्य कर रहे है इस दौरान कुछ समस्याएं भी आ रही है जैसे कुछ विद्यालय पर नेटवर्क की समस्या रहती है। कार्य क्रम की शुरुआत जिला मंत्री विशाल सिंह ने किया और कहा संगठन तभी मजबूत होगा जब हम एकजुट होगे।हमारा लक्ष्य मिशन प्रेरणा को सफल बनाना है।
वरिष्ठ शिक्षक ,ARP धर्मवीर मौर्य ने मिशन प्रेरणा संबंधित कार्यों का वर्णन किया गया। जिला उपाध्यक्ष नसरुद्दीन ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य को पूरा करने के लिए समस्त कार्यवाहियों को आज के इस बैठक में कैसे पूर्ण करें उसके विषय में बतलाई। प्रदीप कुमार ओझा ने शिक्षण को ऑनलाइन शिक्षण में कैसे बेहतर बनाएं पर संवाद प्रस्तुत किया गया। ए आर पी ब्रिजेस तिवारी द्वारा प्रेरणा साथी बनाने एवं क्रियान्वयन की चर्चा की गई। धनंजय पाठक, जितेंद्र यादव, अजीत कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, दुर्गावती गुप्ता ने अपने विचार रखे। शिक्षण संग्रह माड्यूल को अपने शिक्षण योजना बनाते समय कैसे अनुप्रयोग करें उक्त विषय पर ए आर पी सूरज श्रीवास्तव ने अपनी बात रखी। आज के इस बैठक में बेहतर सहयोग की भावना से कार्य करने पर बल दिया। शतेंद्र जी कहा कि इस माह में परिचय पत्र के संबंध में बात हुआ है सभी निर्धारित प्रारूप पर भरकर दे दे ताकि किसी को विद्यालय पर जाने पर किसी समस्या का सामना न करना पड़े।मोबिलिटी भत्ता अप्रैल 2021 से बाकी है इसे समय से देने को कहा गया।सभी ARP द्वारा जिओ टैग का कार्य किया जा चुका है परंतु अभी तक इसका भुगतान नहीं हुआ है।और अंत में अध्यक्ष जी द्वारा कार्य क्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया और इन सभी बिंदुओं पर विचार किया ,सभी लंबित मामलों को जल्द निपटारे के लिए अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बात कही। पुरानी पेंशन हम सभी की आवश्यकता है इस लड़ाई में सभी संगठनों को सहयोग देने की बात कही गई।विद्यालय में प्रेरणा साथी के चयन और उन्हें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कैसे जोड़े बताया। सभी ARP को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सहयोग की अपील किया गया। एसआरजी के कार्यों की भी सराहना किया गया।
इस दौरान अमित कुमार मिश्र, आलोक कुमार गुप्त, आमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार, आनंद सिंह, गिरिजेश कुशवाहा, अनवर, आशुतोष शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।