_सर्व ब्राह्मण समाज कर रहा इस क्षेत्र में कार्य_
*रवीश पाण्डेय*
सलेमपुर,देवरिया। बेरोजगार मुक्त भारत सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संचालक लीला तिवारी ने संवाददाता रवीश पाण्डेय से एक मुलाकात के दौरान कहा कि ब्राम्हण समाज की विचारधारा को प्रभावित करने के लिए यथायोग्य विचार विमर्श कर,मैने जीवन के अनुभव को अनुसरण करने की कोशिश करती हूँ। ,ब्राम्हण को सरकार ऊंचा स्थान दे कर जो कहती है, वह सब नाटक सा लगता है।आज के भारत में सरकार की नीतियों व बनाये जाने वाले योजनाओं से ब्राह्मण हित नजर नही आता।लीला तिवारी ने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज के भविष्य की आशा पर विचार विमर्श करना अपना कर्तव्य समझ कर मैने यह प्रयास किया कि अपने जीवन की 71 मे से 60 वर्ष की उम्र का ख्याल रखते हुए व्यवस्था को दिशा देने का पहला प्रयास किया है और बेरोजगार मुक्त भारत सर्व ब्राम्हण समाज का गठन किया मै लीला तिवारी संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला द्विवेदी का मुख्य उद्देश्य कम से कम दो लाख ब्राम्हण जोड़ बेरोजगार मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रयास जारी रखना है।अभी तो चर्चा चल रही है जिसमें माननीय रवीश पाण्डेय जी भी हमारे साथ हैं और हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, यूपी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झररखण्ड, उत्तराखण्ड मे संपर्क चालू है।
इस संस्था के माध्यम से बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के साथ साथ इनकी लड़ाई लड़ना इनके अधिकारों को सरकार से दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।