गोरखपुर मण्डल से कुल 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवार्ड के लिए नामित

देवरिया (सू0वि0) 22 अगस्त। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक पांडेय ने बताया है कि निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र०, लखनऊ) के द्वारा 19 अगस्त  को कायाकल्प अवार्ड योजना 2020-21 का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल से कुल 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवार्ड के लिए नामित हुई है, जिसमें देवरिया से 19 (बनकटा, भाटपार रानी, रामपुर कारखाना, महेन, पथरदेवा, भागलपुर, बघौचघाट, बेलही, भिंगारी बाजार, मझौली राज, शहबाजपुर, ठेंगवल दूबे, खुखुन्दु, पिण्डी, सजावं, खैरटिया, कंचनपुर, ककरौली, महुआडिह) प्राथमिक, गोरखपुर से 07, महराजगंज से 06 एवं कुशीनगर .03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन हुआ है। उ0प्र0 के सभी मण्डलों में गोरखपुर मण्डल से सबसे अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजेता हुई है तथा देवरिया जनपद पूरे प्रदेश के जनपदों में प्रथम है। कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत चिकित्सालय को प्रदेश द्वारा नामित टीम द्वारा अस्पताल की सात थिमेटिक एरिया (हास्पिटल अप कीप, सैनिटेशन एण्ड हाईजिन, अपशिष्ट प्रबन्धक, इन्फेक्शन कन्ट्रोल, सपोर्ट सर्विस, हाईजिन प्रमोशन एवं वियाण्ड बाउण्ड्री) साफ-सफाई, सुन्दरता, समानों का रख-रखाव, कर्मचारियों का व्यवहार, जैव अपशिष्ट का सही तरीके से निस्तारण, संक्रमण से बचाव के लिए अपनाये गये उपाय, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों/प्रधानों, एन०जी०ओ० आदि का योगदान से सम्बन्धित मानकों को जांचा जाता है। इसके उपरान्त तीन स्तर (चिकित्सालय द्वारा मण्डल टीम द्वारा एवं राज्य स्तरीय टीम द्वारा) से असेसमेंट किया जाता है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा यदि 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर होने पर (इन्फेक्शन कन्ट्रोल, जैव अपशिष्ट प्रबन्धन में भी 70 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य होता है।) तभी चिकित्सालय विजेता घोषित किया जाता है। इससे पूर्व दिनांक 02 अगस्त में कायाकल्प अवार्ड योजना में देवरिया के 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (लार, गौरीबाजार, सलेमपुर एवं बरहज) विजेता घोषित हुआ है। जिसमें जनपद के जिलाधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक, मण्डलीय क्वालिटी सलाहकार, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट, एडमिन कम प्रोग्राम असिसटेंट (क्वालिटी एश्योरेंस), चिकित्सा इकाईयों के सम्बन्धित अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्साधिकारी, समस्त चिकित्सा इकाई स्टाफ, बी०पी०एम०यू०, एवं पी०एम०वी०वाई० सलाहकार एवं डी०पी०एम०यू० का सराहनीय योगदान रहा

 *प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*