मनरेगा में संविदा कर्मियों की सेवायोजन पोर्टल से भर्ती प्रक्रिया निरस्त



लखनऊ: ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा में सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से 1,278 संविदा कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है. 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर आयोजित होने वाली भर्ती प्रक्रिया में पोर्टल बंद होने व अभ्यर्थियों को होने वाली समस्या को देखते हुए शासन ने यह फैसला किया है. शासन के आदेश के बाद अब मनरेगा के संविदा कर्मियों की भर्ती लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर कराई जाएगी.

ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत सभी 74 जिलों में मनरेगा में सहायक कार्यक्रम अधिकारी के 191, सहायक लेखाकार के 197, कंप्यूटर ऑपरेटर के 116 व तकनीकी सहायक के 774 पदों सहित कुल 1,278 पदों पर संविदा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया होनी है. ग्राम्य विकास विभाग ने सेवायोजन पोर्टल पर 'पहले आओ पहले पाओ' के तहत सोमवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की थी. इसके बाद एक पद के लिए 3 गुना से अधिक आवेदन आते ही पोर्टल का सर्वर ठप हो गया. परेशान अभ्यर्थियों ने सर्वर ठप होने का विरोध करते हुए शासन के उच्च अधिकारियों को शिकायत की. जिसके बाद ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने इस भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश दिया है.