बरहज बिधानसभा में खिलेगा कमल : दीपक मिश्र उर्फ शाका

 



बरहज, देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के बरहज बिधानसभा के नेता  दीपक मिश्र उर्फ शाका ने गुरुकुल वाणी से प्रेस वार्ता में कहा कि  जब भाजपा का उदय  नही हुआ था उस  वक्त की राजनीति मेरे पिता दूर्गा प्रसाद मिश्र ने बिधानसभा का चुनाव जीतकर भाजपा का उत्तर प्रदेश परचम लहरा दिया था उस वक्त पहली बार भाजपा सलेमपुर बिधानसभा से जीत  दर्ज किये मुझे गर्व हैअपने पिता दूर्गा प्रसाद मिश्र की राजनिती में वे कभी झुकने का काम नहींं किये मुझे याद है  कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी डाक बंगला सलेमपुर मेें आये थे उस वक्त मैं बिद्यार्थी था और मैं जब डाक बंगले  पर पहुँच तब उन्होने जाना कि मैं दूर्गा प्रसाद मिश्र का पुत्र हूँ और  मुझे अपने पास  बुलाकर   बैठा  लिया  उनका स्नेह मेरे परीवार पर हमेशा रहा।  

भाजपा की राजनिती में जब मैं आया तो मेरे पिता के सम्बंधो के लोगो ने मुझे अपना बेटा व भाई समझकर सम्मान देते है। भाजपा इस बार 2022 के बिधानसभा चुनाव मे मुझे बरहज  से उम्मीदवार बना देती है तो मैं बरहज से चुनाव जीतकर  भाजपा को और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को व  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को मजबूत करने  का कार्य करूँगा। बरहज के जनता के बिकास के लिये  हमेशा तत्पर रहा हूँ और समाज सेवा मेरा लक्ष्य है भाजपा  मेरा परीवार है। बरहज की जनता मुझे बिधायक के रुप में  देखना चाहती है मैं अपने पिता के सम्मान व बरहज की जनता के विकास के लिये सदैव सेवा में रहुंगा।