समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाअध्यक्ष अब्बास अहमद अंसारी ने सलेमपुर बिधानसभा के प्रभारी पद पर इसलाम खान को मनोनित किया है इस मनोंनयन से पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओ मे खुशी की लहर आ गयी है इसलाम खान ने कहा मैं अपनी जिम्मेदारी को निभाने का पुरा प्रयास करूँगा और बिधानसभा चुनाव मे सपा को जीत दर्ज कराकर अखिलेश यादव जी की सरकार बनाने मे पुरा दम खम लगा दूँगा सपा के साथ अल्पसंख्यक समाज पुरा सहयोग देगा और मेरे संगठन के जुडे कार्यकर्ता अपना सम्मान लगाकर सपा का झंडा बुलंद करेंगे सपा सरकार मे ही अल्पसंख्यक पूर्ण रुप से सुरक्षित है l उत्तर प्रदेश मे सपा की सरकार जनता बनाने जा रही है l