सलेमपुर। समाजवादी पार्टी की सलेमपुर बिधानसभा नेत्री व पूर्व प्रदेश सचिव एवं अनुसूचित मोर्चा की मंडल प्रभारी रंजना भारती ने शुक्रवार एक रेस्टोरेन्ट में पत्रकारों से प्रेसवार्ता की।
सपा नेत्री ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव समाज के प्रबुद्ध वर्ग को बड़े स्तर पर जोड़ने का कार्य कर रहे हैंl योगी सरकार ने जनता को धोखा दिया है। इस सरकार में महंगाई, और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। युवा वर्ग समाज को नई दिशा देता है, परंतु भाजपा की योगी व मोदी सरकार ने युवाओ को छलने का कार्य किया है। आज गैस, तेल, दाल सहित रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी हो चुकी हैं। आम जनता पूरी तरह से परेशान हैl
सपा सरकार में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, कन्याविद्या धन, छात्रों को लैंपटाप, सुरक्षा के लिये 100 नम्बर, स्वास्थ्य के लिये 108 नम्बर, लोहिया के नाम से य़ात्रा के लिये बस योजना चलाई परन्तु भाजपा सरकार ने उसे बदहाली स्थिति में ला दिया है। बिधान सभा 2022 का चुनाव सपा जनता और विशेषकर युवाओं तथा प्रबुद्ध वर्ग के बल पर जितने जा रही है। प्रदेश का विकास और युवाओ को रोजगार देने का कार्य सपा सरकार हि कर सकते है l
मैं समाजवादी पार्टी की नेत्री हूँ और मैं आजकल क्षेत्र में रोज छ: से सात गांवों का भ्रमण कर पिछड़े लोगों के साथ प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग से चुनाव जीतकर जनता का सम्मान व क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी l यही मेरा लक्ष्य है।