भाजपा के देवरिया जिले के युवा नेता शिवाकांत तिवारी ने कहा कि 26 सितम्बर बेटी दिवस के रुप में मनाया जाता है। हमे भारतीय होने का गर्व है क्योकी भारत एक संस्कारित देश है ज़हाँ माता का स्थान पृथ्वी से की जाती है। बेटी ही कही माँ होती तो कही बहन और कही बहु जो इस पृथ्वी की रचनाकार है बेटी घर को सुंदर बनाती है और हमे बेटी पर अभीमान होना चाहिये क्योकी बेटी अपने माँ और पिता के सम्मान के लिये हमेशा तत्पर होती हैं राष्ट्र के निर्माण में बेटियां हमेशा अग्रसर रही है ज़िसका उदाहरण प्रस्तुत हो तो भारत के प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के स्लोगन के साथ बेटी का अभीमान बढाया है भारत एक लोकतांत्रिक देश है ज़हाँ बेटियां देश के प्रति अपना पूरा योगदान दे रही है मैं भारत की मिट्टी को सलाम करता हूँ ज़हाँ बेटियां सम्मानित व सुरक्षित है।
बेटी भारत की शान है पिता का अभीमान है परीवार का सम्मान है जिससे पुरी दुनिया जहान है : शिवाकांत तिवारी