भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मऊ सदर मे करोना टीकाकरण का निशुल्क आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से घोसी के बिधायक विजय राजभर व भाजपा के मऊ सदर विस्तारक रविकांत्त तिवारी मौंजूद रहे जिसमे मंडल अध्यक्ष मऊ पश्चमी राहुल उपाध्याय जिला महामंत्री नुपुर अग्रवाल ने शान्दार तरीके से आयोजन किया भाजपा बिधायक विजय राजभर ने कहा कि प्रदेश मे योगी सरकार ने करोना को समाप्त करने हेतु जनहित मे पुरा सहयोग कर रहे है l इस टीकाकरण का लाभ जनता को मिल रहा है l वही भाजपा के विस्तारक रविकांत्त तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के प्रति पुरा सहयोग कर रहा है l करोना टीकाकरण का आयोजन के लिये नुपुर अग्रवाल और राहुल उपाध्याय को बधाई देता हूँ जो जनहित मे समाज सेवा दे रहे है इसमे भाजपा कार्यकर्ता विजय वर्मा दीपक जी अभीषेक जी राजेश गुप्ता मनीष जी राजू नेता व नगर क्षेत्र की जनता ने पूरा सहयोग किया।
भाजपा संगठन द्वारा निशुल्क टीकाकरण का किया आयोजन