भारतीय जनता पार्टी मधुबन जिला मऊ के युवा नेता भरत भैया ने प्रेस वार्ता मे कहा कि मधुबन बिधानसभा का बिकास मेरा उद्देश्य है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का सम्मान मेरा कर्तव्य है आज देश मे भाजपा और योगी सरकार की ईमानदारी ने जनता का मन मोह लिया है गरीबो को आवास ,अनाज, गैस चुल्हा, बिजली , शुद्ध पानी , शिक्षा ,स्वास्थ युवाओ को रोजगार दिलाने मे पुरा सहयोग, जो प्रदेश के बिकास के हित मे कार्य है l भारत की कुटनिती को मजबुत देश की मोदी सरकार ने किया है भारत की समृद्धि पूरे विश्व मे फैल रही है l भरत भैया ने कहा कि मुझे संगठन से बिधानसभा का टिकट मिला तो जनता की सेवा करूँगा और मधुबन बिधानसभा की सीट जीतकर भाजपा की सरकार बनाकर योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने मे पुरा सहयोग दूँगा l भाजपा संगठन राष्ट्र के लिये समर्पण का भाव रखता है जो समाज के बिकास मे मार्ग दर्शक माना जाता है। भाजपा का लक्ष्य गांव ,गरीब ,गौ रक्षा पर कार्य करना तथा हिन्दुत्व की रक्षा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को मजबुत करने का कार्य कर रही है l